नैनीताल। इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है। जिसके चलते कई तरह की घटनाएं सामने आ रही है जिसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। वही गुजरात से नैनीताल घूमने आए पर्यटक कुणाल पटेल का पर्स कहीं खो गया। चीता पुलिस ने पर्स ढूढकर वापस दिया तो पर्यटक ने आभार जताया और खुशी से झूमते हुए बोले नंबर 1 पुलिस।
पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार को गुजरात के पर्यटक रात 8 बजे चीता पुलिस के पास अपने खोए पर्स की सूचना लेके पहुंचे और बोले उसमे मेरे 5 हजार रुपए के साथ पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज हैं जिनका मिलना जरूरी है। चीता मोबाइल शिवराज राणा द्वारा पहले उस गाड़ी को ढूंढा गया जिसमे पर्यटक घूमने गए थे उसके बाद उसके चालक जो घर चले गए थे उनको बुलाया गया गया और जब गाड़ी खोली गई तो पर्यटक का पर्स सीट के नीचे पड़ा मिला ,पर्स पाकर पर्यटक ने नैनीताल पुलिस का दिल से आभार प्रकट किया।