नैनीताल। नगर के मल्लीताल मस्जिद से राजभवन मोटर मार्ग पर एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पहुंचे लोगो ने वाहन सवार घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे करन साह ने बताया कि जैसे ही वह वाहन तक पहुंचे, लेकिन उस समय गाड़ी में कोई नहीं था। एक व्यक्ति के कराहने की आवाज आ रही थी, लेकिन वहां तक जाना मुश्किल था क्योंकि वहां बड़े पत्थर गिरकर नीचे की ठंडी सड़क में खड़े लोगों के ऊपर गिरने की आशंका थी। इसकी सूचना तत्काल
पुलिस, फायर और एस.डी.आर.एफ.को दी गई घटनास्थल पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया । बताया जा रहा है कि गाड़ी में लिफ्ट लेकर बैठे 52 वर्षीय शाहनवाज़ की मौत हो गई है। घायल व्यक्ति को देखने के लिए नगर पालिका के ईओ, राहुल आनंद भी पहुंचे।