नैनीताल : जब कालाढूंगी से एंबुलेंस आएगी तब मरीज को लेकर जाएगी..सड़क किनारे बेसुध पड़े युवक को नहीं मिली 108, रिक्शे से पहुंचाया अस्पताल

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक हर जगह स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति एक जैसी है। हलद्वानी में शुक्रवार को एक बेसुध अवस्था पड़े युवक को एंबुलेंस नहीं मिल सकी। जिसको स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह के समय 11:35 में हीरा नगर स्थित गोलज्यू मंदिर के समीप एक युवक सड़क के किनारे बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसको बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ देख  आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसको देख लोगो  ने 108 को फोन किया तो एक महिला ने 108 भेजने के लिए स्थान की जानकारी ली। जिसके बाद करीब 11:51 बजे 108 सेवा से महिला का फोन आया और बताया कि इस समय लोकल 108 सेवा उपलब्ध नहीं है। देहरादून 108 से कालाढूंगी 108 सेवा स्टाफ से बात कराई और एंबुलेंस भेजने को कहा, लेकिन तब तक बेसुध युवक होश में आ चुका था। लोगों ने युवक से उसके बारे में पूछताछ की लेकिन युवक कुछ बता नहीं पाया। जिसको बाद में स्थानीय लोग रिक्शे से अस्पताल लेकर गए।

ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि यदि कोई बड़ी घटना हो जाती तो क्या कालाढूंगी से एंबुलेंस आने का इंतजार किया जाता।

Gunjan Mehra