नैनीताल : खुलेआम पुलिस को चुनौती से रही महिला,  मां नयना देवी मंदिर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, भेष बदलकर कई बार की चोरी, इस तरह हुआ मामले का खुलासा
.

ख़बर शेयर करें :-




नैनीताल। नैनीताल के माँ नयना देवी मंदिर में एक महिला रूप बदल बदलकर खुलेआम पुलिस को दे रही है चुनौती। महिला ने  तीसरी बार भीड़ में घुसकर रुपये  चुराने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस के पास मामला जाने के बावजूद भी अबतक यह महिला खुलेआम घूम रही है ।

नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध माँ नयना देवी मंदिर में आज 11:30 बजे एक महिला ने कार्यालय में आकर पर्स से रुपये निकलने का मामला सामने आया है। जिस पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। सी.सी.टी.वी.फुटेज देखने पर पता चला की पहले भी दो बार महिला चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है। बताया गया कि ये महिला पहले भी शानदार कपड़े पहनकर शनिवार 1 जून की दोपहर में पर्यटकों के रुपये उड़ाने में दिखी थी। इसके बाद मंदिर में रविवार 9 जून को सवेरे मुम्बई से आए पर्यटकों के रुपये उड़ाने में भी इसी महिला की तस्वीर सामने आई थी। दावा किया गया कि इन सभी घटनाओं की शिकायत मय वीडियो फ़ोटो के पुलिस तक पहुंचाई जा चुकी है। आज मंदिर में भीड़भाड़ के दौरान इस महिला ने एक अन्य लड़की के साथ पहुंचकर चोरी की वारदात अंजाम दे दिया। वीडियो में महिला कई बार भेष बदलकर मंदिर के अंदर और गेट के अंदर बाहर आते जाते दिखी। शातिर महिला भीड़ में घुसकर महिला के पर्स से दस हजार रुपये निकालकर चलते बनी। मंदिर प्रबंधन के पास शिकायत लेकर पहुंची महिला को मल्लीताल कोतवाली जाने की सलाह दी गई।

Gunjan Mehra