नैनीताल । चंद्रयान 3 मॉडल में पेंट करते वक्त 30 फीट की ऊंचाई से गिरे मजदूर दायां हाथ फैक्चर हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिलकश आलम पता गडगांव झारखंड दिहाड़ी
मजदूर जो एस्ट्रोब्रस एक्सपीरियंस कंपनी नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल में
चंद्रयान तीन का मॉडल बना रहे थे जिसमें पेंट करते वक्त सीढ़ी से पैर
फिसलने के कारण वह नीचे गिर गए और इनका दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया।
ठेकेदार द्वारा सही से इलाज न कराने के कारण मजदूर चीता पुलिस के हेड
कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा के पास फरियाद लेकर आए। राणा द्वारा तत्काल
कार्यवाही करते हुए ठेकेदार को थाना बुलाया गया और दिलकश आलम का तत्काल
पूर्ण इलाज के लिए आदेश दिए गए। दोनो पक्षों का इलाज कराने को लेकर आपस
में समझौता हो गया साथ ही मजदूर को उनके घर भेजने व अभी तक के लिए खाने
खर्चे का भी ठेकेदार को आदेशित किया गया। पुलिस कार्यवाही के लिए दिलकश
आलम के द्वारा राणा का दिल से आभार व्यक्त किया गया।
नैनीताल : चंद्रयान 3 मॉडल में पेंट करते समय 30 फीट की ऊंचाई से गिरा युवक
