नैनीताल । ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ.हरीश सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विकास खण्ड भीमताल का युवा महोत्सव ब्लॉक के न्याय पंचायत खुर्पाताल में आयोजित होगा। ब्लॉक प्रमुख ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक ताकी युवा महोत्सव को किस प्रकार और बेहतर बनाने के साथ ही सफल बनाने को बैठक की युवाओं को मौका देने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने एवं राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त कला एवं संस्कृति के संवर्धन एवं एवं संरक्षण हेतु प्रयास निरंतर जारी है। युवा महोत्सव के दौरान भी अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं राज्य में लुप्त हो रही संस्कृतियों, वाद्य यंत्रों को बचाने का प्रयास भी किया प्रति वर्ष किया जा रहा है युवा महोत्सव में एकाकी, लोकनृत्य, लोकगीत बाशुरी तबला,कुमाऊनी संस्कृति, सहित अनेकों प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी इन प्रतियोगिताओं में 15वर्ष से अधिक आयु के बच्चे प्रतिभाग करेगे। युवा महोत्सव को आकर्षित बनाने के लिए कुमाऊनी संस्कृति के रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित होगे इसके साथ ही यहां विभिन्न विभागो के स्टॉल लगाए जाएंगे।
इस युवा महोत्सव में सभी से सम्मिलित होने व सहयोग की अपील की है। बैठक में प्रधान मोहानी कनवाल, प्रेमा मेहरा BDC विक्रम कनवाल, बच्ची सिंह आधिकारी, विनोद कुमार, ब्लॉक कमांडर धीरेंद्र जीना राजदीप वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।