नैनीताल । जिला मुख्यालय नैनीताल मेें शनिवार की आधी रात
को तल्लीताल स्थित टोल के पास बने शौचालय के सामने हंगामा काटते हुए दो
युवकों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने
151/107 तथा 116 सीआरपीसी में मुकदमा दर्ज कर रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट
के सामने किया पेश किया।
तल्लीताल थाने के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा तथा हैड कांस्टेबल व चीता
मोबाईल शिव राज सिंह राणा के मुताबिक शनिवार की रात को टोल के पास बने
शौचालय के पास नशे की हालत में दो युवक रोहिताश सरन उर्फ रजत पुत्र
कृष्ण चंद्र सरन पता माउंट रोज कंपाउंड तल्लीताल तथा दूसरा यशराज उर्फ
पिंचू पुत्र अनिल कुमार निवासी माउंट रोज कंपाउंड तल्लीताल दोनो ही नशे
की हालत में हंगामा काट कर लोक शांति भंग कर रहे थे जिनको पुलिस द्वारा
गिरफ्तार कर रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।