बीते दिनों 17 नवम्बर को विजेन्द्र सिंह बोरा पुत्र उमेद सिंह निवासी बेलपड़ाव कालाढूंगी द्वारा 14 नवंबर के दिन में समय 1 बजे दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले का लॉक तोडकर एक लाख 10 हजार रूपये चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाने में मुकदमा धारा 380 पंजीकृत किया गया
मामले का संज्ञान लेते हुए प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री बलजीत सिंह भाकुनी को मामले के शीघ्र खुलासे एवं बरामदगी हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देश किया गया।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की गई।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ व CCTV का अवलोकन किया गया तो वादी के गल्ले का लॉक तोडते हुये एक लडकी जिसने स्कार्प से अपना मुँह ढका हुआ था तथा घटना के बाद हेलमेट पहने व्यक्ति के साथ बिना नम्बर की TVS स्पोर्टस मोटर साइकिल पर बैठकर जाते हुये दिखायी दी।
मामले में उपनिरीक्षक अनीश अहमद चौकी प्रभारी बैलपड़ाव द्वारा पुलिस टीम के साथ बन्नाखेडा, बाजपुर, दोराहा, काशीपुर व जसपुर क्षेत्र के करीब 70 CCTV कैमरों को खंगालने, खोजबीन के आधार पर अभियुक्तगणों को बैतखेडी मोड आईआरबी रोड बैलपडाव से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद की गई है।