उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव और शादी दोनों एक साथ शुरु हो रहे हैं। ऐसे में राज्य भर में गाड़ियों की मांग बढ़ चुकी है। जिन परिवारों ने शादियों की तैयारी कर ली थी, उनका कहना है कि वे अपनी बारातों के लिए वाहनों को बुक नहीं कर पा रहे हैं, अब कैसे दुल्हनियां लेकर आएंगे। उनके सामने एक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। क्योंकि बड़ी संख्या में टैक्सियों और बसों को चुनाव ड्यूटी के लिए भेज दिया गया है।
परिवहन विभाग के अनुसार, राज्य अधिकारियों द्वारा 3,653 बसों और 7,161 निजी टैक्सियों और कैब सहित कुल 12,395 वाहनों को चुनाव ड्यूटी में भेज दिया है । इसके चलते शादियों के लिए वाहन बुकिंग अचानक रद्द कर दी गई है।
बता दें कि राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सात चरणों के पहले चुनाव में मतदान होगा। पुजारियों का कहना है कि 13 अप्रैल को बैसाखी के बाद शादी का सीजन जोर पकड़ता है और 24 अप्रैल तक चलता है, लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले 18 अप्रैल का लग्न सबसे शुभ लग्न है इस दिन शादियां भी बहुत है।
“लोगों का कहना है कि हमारे परिवार में 18 अप्रैल को शादी है और हमने जो वाहन एक महीने से अधिक पहले बुक किए थे, वे अब उपलब्ध नहीं हैं। हमें अल्प सूचना पर वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी है। यह समस्या विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में गंभीर है जहां लोग आवागमन के लिए बड़े पैमाने पर सार्वजनिक वाहनों पर निर्भर हैं। वही मतदान से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी और कार्यक्रमों में शराब परोसने के लिए आवश्यक अस्थायी बार लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे।
वहीं कई कॉकटेल कार्यक्रम जो निर्धारित थे वे अब नहीं हो रहे हैं। शादी का मौसम इस महीने समाप्त हो रहा है और अक्टूबर तक कोई शुभ तारीखें नहीं हैं।