नैनीताल। भीमताल ब्लॉक के ग्राम बजून सहित अनेकों ग्राम पंचायत में अचानक पालतू कुत्तों की मौत से ग्रामीणों में दहशत मौत के कारणों से ग्रामीणों में अन्य पालतू पशुओं में फैलने का भय बना है इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश सिंह बिष्ट ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र के माध्यम से तत्काल उक्त गांव में टीम भेजने व इस बीमारी से छुटकारा देने के निर्देश दिए हैं। ताकि अन्य पालतू पशुओं की सुरक्षा की जा सके विगत दिवस बजून निवासी गोविन्द सिंह राणा सहित अनेक ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख डा. बिष्ट को अवगत कराया की गांव में एक के बाद एक पालतू पशुओं की मृत्यु हो रही है। इससे दुधारू पशुओं में फैलने का भय बना है ब्लॉक प्रमुख ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से दूरभाष से सम्पर्क कर व पत्र के माध्यम से ब्लॉक के पालतू जानवरो को इस गंभीर बीमारी से मुक्त कराने के साथ सार्थक प्रयास करने को कहा हे ताकि लोगो में भय समाप्त हो सके।