स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वाड टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

ख़बर शेयर करें :-

15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को सभी थाना क्षेत्र के होटल, ढाबा रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा जनपद बॉर्डर में प्रभावी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार थाना पुलिस, बीडीएस, डॉग स्क्वायड समेत हल्द्वानी शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सार्वजनिक स्थलों में चेकिंग की गई। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई तथा जनता से संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्थानीय पुलिस और 112 को देने की अपील की गई।

Gunjan Mehra