हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय के शौचालय में शुक्रवार को एक भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
शुक्रवार को अस्पताल का शौचालय चोक हो गया, जिसकी जानकारी मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन को दी, जिस पर शौचालय खोलने के लिए एक सफाईकर्मी को बुलाया गया। उसने जब शौचालय की सफाई की तो पाइप में फंसा हुआ भ्रूण तार में फंसकर बाहर आ गया। यह देखकर वह अचंभित हो गया और तत्काल इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली समेत पुलिस फोर्स भी तत्काल मौके पर पहुंचा। कोतवाल उमेश कुमार बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक भ्रूण चार महीने का था। बताया जा रहा है कि महिला को दर्द हुआ होगा और वह वॉशरूम गई होगी तो इस दौरान भ्रूण टॉयलेट में गिर गया होगा। अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी जा रही है कि इस मामले में कोई महिला अस्पताल में भर्ती है या नहीं। भ्रूण को पीएम के लिए भेज दिया है।