नैनीताल : घटगढ़ में बस दुर्घटना के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। बीते दिन हरियाणा के पर्यटकों की बस कालाढूंगी नैनीताल मार्ग घटगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिस पर पुलिस ने 7 लोगों की मौत के ममाले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

गौरतलब है की बीते दिन हरियाणा के पर्यटकों से भरी एक बस नैनीताल से कालाढूंगी की तरफ जा रही थी की तभी अनियंत्रित होकर घटगाढ़ में खाई में जा गिरी। जिसमें एक बच्चे के साथ 6 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस व दमकल स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला।

जांच के दौरान हादसे का कारण चालक की लापरवाही व तेज गति होने की पुष्टि हुई। एसएसपी नारायण मीणा ने बताया कि घट गढ़ में हुई बस दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Gunjan Mehra