जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संपादन हेतु जिला नैनीताल अंतर्गत कुल 1010 बूथों हेतु गठित मतदान दलों का तृतीय रेण्डेमाईजेशन किया गया जिसके पश्चात सभी को बूथ संख्या और बूथ आवंटित किए गए। 17 अप्ैल को 57 और 18 अप्ैल को 953 पोलिंग पार्टी को अपने अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया जाएगा।
इसके साथ ही जिले के 183 क्रिटिकल मतदान केन्द्ों में माइक्ोआब्जर्वर नियुक्त हेतु रेण्डेमाईजेशन के माध्यम से कार्मिकों का चयन किया गया।