नैनीताल : दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए तैयारियां शुरू , 20 अक्टूबर शुरू होगा महोत्सव

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। सर्वजनिनदुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में
20 अक्टूबर (शुक्रवार) से होने जा
रहे पांच दिवसीय 67वें श्री मां दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए तैयारियां
प्राथमिकता से शुरु कर दी गयी हैं। इसी सिलसिले में श्री मां नयना देवी
मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया
गया है।
महोत्सव की कामयाबी के लिए रविवार को कमेटी की अहम बैठक सेवा समिति हॉल
में सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। चौधरी ने बताया कि 20
अक्टूबर (शुक्रवार) को महाष्टमी को सुबह कलश यात्रा, सष्टि पूजा तथा
दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शाम को स्थापना आमंत्रण, अधिवास एव
संध्या आरती होगी। इसी क्रम में 21 अक्टूबर (शनिवार) महा सप्तमी को सुबह
पत्रिका लेइंग व सप्तमी पूजा तथा पुष्पांजलि व सुंदरकांड पाठए देवी भोग व
सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा संध्या आरती व अर्ध रात्रि पूजा होगी।
चौधरी के मुताबिक 22 अक्टूबर (रविवार) को महाअष्टमी को महाष्टमी पूजा
समापन तथा पुष्पांजलि व देवी भोग,सांस्कृतिक कार्यक्रम व संधि पूजा समापन
व संध्या आरती व दीपदान होगा जबकि 23 अक्टूबर (सोमवार) को महानवमी को
महानवमी पूजा समापन तथा पुष्पांजलि,हवन यज्ञ के साथ ही कन्या पूजन व
विशाल भंडारा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व संध्या आरती जबकि 24
अक्टूबर(मंगलवार) को महोत्सव के अंतिम दिन विजयादशमी को महादशमी पूजा
समापन के साथ ही नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी अंत में
जीवनदायिनी नैनीझील में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।
बैठक में कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार दास ने बताया कि इस वर्ष 67 वां
दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसे भवय रूप से मनाया जाएगा
। बैठक में सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा
दुर्गा पूजा महोत्सव 2023 का पोस्टर भी जारी किया गया। बैठक में अध्यक्ष
चंदन कुमार दास समेत उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह फ त्र्याल,महासचिव नरदेव
शर्मा तथा वित्त सचिव राकेश कुमार समेत डोली भट्टाचार्य,सुमन शाह,
दिनेश चंद्र भट्ट,भास्कर महतोलिया, मंजू रौतेला, दीप्ति बोरा, डा.सरस्वती
खेतवाल,सीमा दास,सावित्री सनवाल,आशीष वर्मा, टी.के.भट्टाचार्य,अक्षय
अग्रवाल, उमेश मिश्रा, अमन जाटव तथा सचिन दासआदि मौजूद रहे।
बैठक के अंत में युवा फोटोग्राफर अमित साह के निधन पर दिवंगत की आत्मा की
शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।