डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी एएनटीएफ हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी व नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण मे हरपाल सिंह प्रभारी एएनटीएफ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा टनकपुर तिराहा चौकी राजपुरा के पास दौराने चेकिंग अभियुक्त के पास से अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के पास से 12.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसके विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 8/21एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक वनभूलपूरा से किसी व्यक्ति से खरीदकर लाता है। को में हल्द्वानी व राजपुरा क्षेत्र में बेचकर अधिक पैसे कमाने के लालच में यह काम करता हूं । अभियुक्त स्मैक तस्करी में पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेश कुमार पुत्र रामकरण साहू निवासी लाइन नंबर 12 चौकी राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल