नैनीताल: कन्नु फिल्म की हुई पहली स्क्रीनिंग , दर्शकों ने कहा दिल छू लेने वाली है यह फिल्म

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। संजय सनवाल द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म कन्नू की स्क्रीनिंग हुई। इस फिल्म स्क्रीनिंग में मुख्य अतिथि विधायक, नैनीताल  सरिता आर्य रही। फिल्म की स्क्रीनिंग नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज में की गई।

दर्शकों ने कन्नू फिल्म को बहुत सराहा, इसे दिल को छू लेने वाली मार्मिक फिल्म बताया। उत्तराखंड के प्रसिद्ध थिएटर कलाकार राजेश आर्य , अनिल गिंडियाल और शबनी राना बलजिंदर कौर , देव राजपूत जैसे कलाकारों ने कलाकारी के ऐसे रंग बिखरे की दर्शक स्तंभ रह गए। फिल्म की कहानी एक गरीब बच्चे की है  जो अपनी बीमार दादी के इलाज के लिए  एक ढाबे में काम कर रहा है जिससे उसकी दादी की जान बच सके।
फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर जी०के०ए गौरव बब्बी ने बताया कि संजय सनवाल जिनके द्वारा पूर्व में बनाई गई कई फिल्मो को 30 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उनकी इस फिल्म को अब तक 6 से अधिक अवॉर्ड मिल चुके हैं।

Gunjan Mehra