नैनीताल । नैनीताल में आयोजित हो रहे 121 वें नन्दा देवी महोत्सव में इस वर्ष पहली बार सेना के बैंड की मधुर संगीतमय ध्वनि भी सुनाई देगी । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत का आर्मी बेंड नैनीताल आ रहा है । जो महोत्सव का विशेष आकर्षण होगा । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि के रूप में गोपाल रावत ने बुधवार को रामसेवक सभा प्रांगण में नन्दा देवी महोत्सव के उदघाटन अवसर पर इस वर्ष नन्दा देवी महोत्सव में आर्मी बेंड के आने की घोषणा की । गोपाल रावत ने बताया कि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट की सेना के अधिकारियों से इस सम्बंध में वार्ता हो चुकी है और उन्होंने उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक व पौराणिक नन्दा देवी महोत्सव में सेना का बेंड भेजने की अनुमति दे दी है ।