नैनीताल। नगर के मल्लीताल बोट हाउस क्लब के समीप नाव में बैठने के दौरान नाव चालक की लापरवाही से नाव पलट गई। इस बीच नाव सवार महिला- पुरुष समेत बच्चा झील में पलट गए। गनीमत रही कि तीनों ने लाइफ जैकेट पहनी थी जिससे तीनों की जान बच गई। आस-पास मौजूद नाव चालकों ने किसी तरह तीनों को झील से बाहर निकाला। इस बीच महिला पर्यटक ने जमकर हंगामा भी काटा।
जानकारी के मुताबिक जबलपुर (राजस्थान) से घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे पति पत्नी व उनका बच्चा सोमवार शाम को नैनी झील में नौकायन करने पहुंचे थे। बोट हाउस क्लब के समीप नाव टिकट लेने के बाद तीनों बोट में बैठने लगे। महिला व बच्चे के बोट में चढऩे के बाद पुरुष पर्यटक नाव में चढ़ ही रहा था कि नाव चालक ने नाव आगे बढ़ा दी। जिससे नाव पलट गई और तीनों झील में गिर गए। गनीमत रही लाइफ जैकेट पहनी होने से तीनों डूबने से बच गए। आस-पास मौजूद नाव चालकों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह तीनों को नैनी झील से बाहर निकाला।
इस बीच महिला पर्यटक ने नाव चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद पर्यटक गुस्से में बिना नौकायन किये ही चले गए। मामले में पालिका की ईओ पूजा चंद्रा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है मामले की जांच की जाएगी।