नैनीताल । नगर के तल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरे
पर्यटक कमरे में लगी एलईडी टीवी लेकर फ रार हो गए। पुलिस ने एलईडी समेत
पर्यटकों को पकडक़र कार्रवाई की।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार
की शाम को कुमाऊं मंडल के
ऊधमसिंह नगर के किच्छा से दो युवक घूमने के लिए नैनीताल आए थे। नैनीताल
घूमकर युवक तल्लीताल क्षेत्र के एक होटल में ठहर गए। मंगलवार की सुबह
सवेरे युवक होटल से बिन बताए चले गए। होटल कर्मियों ने कमरे में देखा तो
वहां दीवार पर लगा एलईडी टीवी गायब था। होटल कर्मियों ने युवकों की
खोजबीन के साथ पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी खोजबीन में
जुट गई। सीसीटीवी कैमरे में युवक रोडवेज की ओर जाता दिखाई दिया जिसे देख
होटल कर्मी व पुलिस रोडवेज के आसपास युवकों की खोजबीन करने लगे।
इस दौरान होटल कर्मियों को एक युवक टैक्सी स्टैंड के समीप चाय पीता नजर
आया। इस दौरान पुलिस ने युवक को धर दबोच लिया। युवक ने एलईडी टैक्सी में
रखा हुआ था। पुलिस ने एलईडी होटल कर्मियों को सौंप दी। तल्लीताल के थाना
प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने बताया कि होटल कर्मियों की ओर से कार्रवाई न
चाहने की मांग पर पुलिस ने दोनों युवकों तारा चंद्र व नवीन ठकुराल के
खिलाफ चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया है।