पर्यटक इस वर्ष के अंत तक पर्यटन स्थल नौकुचियताल से हेलीसेवा से कुमाऊं का दीदार कर सकेंगे। इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। पूर्व में ही हेलीपेड के लिए शासन से स्वीकृत 85.55 लाख की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में लोक निर्माण विभाग को 34 लाख की धनराशि आवंटित की जा चुकी ।
लोनिवि द्वारा नौकुचियताल में समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। वही पेड़ो के कटान की अनुमति व ऊर्जा निगम से बिजली लाइन को लेकर लोनिवि ने पत्र भेजा है।
बता दे कि काफी लम्बे समय से नौकुचियाताल से हेलीपेड सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी। इस सेवा के शुरू होने कारोबारियों को फायदा तो मिलेगा ही साथ स्थानीय लोगों भी रोजगार मिलेगा।
लोनिवि में अधिशासी अभियंता ने बताया कि हेलीपेड निर्माण कार्य के लिए शासन से पहली किस्त 34 लाख की धनराशि मिली है। अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरे होने की संभावना है।