नैनीताल जिले के भीमताल में मंगलवार की देर रात के समय पुलिस को हलद्वानी भीमताल मार्ग पर सुसाइट प्वाइंट के समीप पहाड़ी से दो युवको के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। वही अंधेरा व विषम परिस्थितियों के चलते दूसरे युवक को खोजने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, कड़ी मशक्कत के सर्च अभियान के बाद दूसरे युवक को घायल अवस्था में पहाड़ी से रेस्क्यू किया। घायल युवक ने बताया कि संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ।