Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homenainitalउत्तराखण्डः नैनीताल हाईकोर्ट में हुआ समारोह! नवनियुक्त न्यायाधीशों ने ली पद एवं...

उत्तराखण्डः नैनीताल हाईकोर्ट में हुआ समारोह! नवनियुक्त न्यायाधीशों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

नैनीताल। शुक्रवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह में माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने नवनियुक्त न्यायाधीश राकेश थपलियाल, न्यायधीश पंकज पुरोहित एव न्यायाधीश विवेक भारती शर्मा को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की नियुक्ति, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के नोटिफिकेशन महामहिम राज्यपाल की सहमति पर नवनियुक्त तीनों न्यायधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह मे रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल की ओर से महामहिम राष्ट्रपति की ओर से जारी नियुक्ति पत्र, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के नोटिफिकेशन, महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह की ओर से मुख्य न्यायाधीश को शपथ के लिए अधिकृत करने से संबंधित पत्र का वाचन किया। इसके उपरांत शपथ दिलाई गई। रजिस्ट्रार जर्नल के न्यायाधीश के रूप में एलोवेट होने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार सिंघल को रजिस्ट्रार जर्नल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। न्यायालय में कुल 11 जजों की स्ट्रेंथ है, जिसमें से न्यायालय में वर्तमान में केवल पांच न्यायाधीश ही उपलब्ध थे, तीन नए न्यायाधीशों के आने के बाद यह संख्या आठ तक पहुंच गई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा सहित महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, अपर महाधिवक्ता मोहन चंद्र पांडे , शासकीय अधिवक्ता गजेंद्र सिंह संधू, वरिष्ठ अधिवक्ता वीबीएस नेगी, अवतार सिंह रावत, पुष्पा जोशी, बीडी कांडपाल, अजय बिष्ट, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, सचिव विकास बहुगुणा, प्रमुख सचिव न्याय नरेंद्र दत्त, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट सहित पदमश्री अनिल जोशी सहित अधिवक्तागण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें