Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homenainitalउत्तराखण्डः लालकुआं पहुंची मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा! सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया...

उत्तराखण्डः लालकुआं पहुंची मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा! सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत, मां के जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र

लालकुआं। उत्तराखण्ड भ्रमण पर निकली मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा का आज लालकुआं में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान पूरा क्षेत्र मां के जयकारों से गूंज उठा। यात्रा के स्वागत को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। गौरतलब है कि बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला डोली रथ यात्रा ने अपने 24 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए शुक्रवार को उधम सिंह नगर में भ्रमण के पश्चात नैनीताल जनपद में प्रवेश करते हुए लालकुआं नगर में भ्रमण किया। इस दौरान अवंतिका कुंज देवी मंदिर में पूजा-अर्चना एवं परिक्रमा की गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत करते हुए आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, मंदिर कमेटी के सदस्यों, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं ने डोली रथ यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सैकड़ो भक्तों ने डोली यात्रा में शिरकत करते हुए मां का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा लालकुआं अवंतिका देवी मंदिर से अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मन्दिर बेरीपड़ाव पहुंची जिसके बाद यात्रा गौलापार हल्द्वानी के लिये रवाना हुई।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें