उत्तराखण्डः हल्द्वानी में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का विरोध! सड़कों पर उतरे हजारों लोग, पुलिस ने सील किए आसपास के इलाके

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी। रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के मामले में आज हजारों लोग सड़क पर उतर आए हैं। कड़ाके की सर्दी के बीच हजारों की संख्या में लोग अतिक्रमण हटाने के विरोध में प्रदर्शन पर उतर आए हैं। हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे लोगों ने नोरबाजी भी की। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। विरोध कर रहे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो इस कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठे हैं। मौके पर पुलिसबल तैनात किया गया है। उधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एडीएम मनीष सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेंद्र धौनी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। प्रशासन की टीम रेलवे स्टेशन पहुंच रही है और रेलवे के अधिकारी पहले से वहां मौजूद हैं।

News Desk