नैनीताल : आपस में टकराए वहान, पर्यटक चालकों के बीच हुआ विवाद

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । नगर के सूखाताल क्षेत्र में पास लेने के दौरान वाहनों के सीसे टकराने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पर्यटकों ने वाहन सडक़ में खड़ा कर तमाशा कर दिया जिसके चलते यातायात भी प्रभावित रहा।
रविवार देर शाम सूखाताल क्षेत्र में भीड़ भाड़ में एक कार चालक के कार से पास लेने के दौरान सीसे में सीसा टकरा गया। इस बात को लेकर दोनों कार चालकों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान दोनों कार चालक कार से बाहर उतर धक्कामुक्की करने लगे। इस दौरान वहां यातायात प्रभावित होने लगा। मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस कर्मियों ने जब दोनों पर्यटकों को रोकने की कोशिश की तो वह नहीं माने, जिसके बाद पुलिस दोनों पर्यटकों को कोतवाली ले आई। जहां कार्रवाई की बात सुनकर दोनों पर्यटकों ने अपनी गलती मानकर पुलिस से माफ ी मांगी। कोतवाली में तैनात एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि बीच सडक़ में मारपीट करने पर रामपुर निवासी मो, सोफियान व हरिद्वार निवासी अंकुश के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

Gunjan Mehra