नैनीताल : खाई में गिरा वाहन, सात लोगों की, 6 घायल

ख़बर शेयर करें :-


बीते देर रात वाहन संख्या UK 04TA4243 मैक्स खन्स्यू से पतलोट् जाते समय झड़गाँव के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे गिर गयी
सूचना पर तत्काल खनस्यु पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगो की मदद से सभी लोगो का रेस्क्यू किया गया वाहन मे सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गयी
मृतकों के नाम- उमेश परगाई उम्र42 वर्ष पुत्र हरीश परगई निवासी भद्रकोट , महेश परगाई उम्र 36 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट, पार्वती देवी उम्र 33 वर्ष पत्नी महेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट,कविता उम्र 13 वर्ष
    निवासी भद्रकोट, भुवन भट्ट उम्र 30 वर्ष
    निवासी पुटपुंडी खन्स्यू,. ममता भट्ट उम्र 13 वर्ष
    निवासी पुटपुंडी
      सभी मृतकों के पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।
वहीं सात लोग घायल हो गए,
सभी घायलो को 108 सेवा के माध्यम से उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया गया है।
घायलों के नाम- पंकज परगाई 14 वर्ष पुत्र महेश परगाई, मनोज परगाई 10 वर्ष पुत्र महेश परगाई,लक्की परगाई  07 वर्ष पुत्र महेश परगाई,कमला देवी 50 वर्ष, खष्टी दत्त 53 वर्ष पुत्र केशव दत्त, किशन चंद 75 वर्ष पुत्र खीमानंद ,ललित मोहन 40 वर्ष वाहन में बच्चों सहित 13 लोग सवार थे।

Gunjan Mehra