मार्च के अंतिम सप्ताह में मौसम का मिजाज़ बदल गया है. होली के हफ्ते में मौसम साफ़ रहने की संभावना है और वही अप्रैल के पहले हफ्ते में तापमान बड़ने की संभावना है। हालाकि शुक्रवार और शनिवार को बदल छाए रहने की वजह से तापमान समान्य से एक डिग्री कम रहा। मैदानी क्षेत्रों में हल्की गर्मी मार्च के महीने से ही शुरू होने लगी थी। मगर बीते गुरुवार से तापमान कम हुआ है। लेकिन अब तापमान होली से महीने के अंत तक बढ़ता रहेगा ये सभी जानकारी मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जारी की गयी है।