काठगोदाम से नैनीताल तक चौड़ीकरण का और टू लेन निर्माण कार्य जून 2025 तक होगा पूरा : पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें :-

काठगोदाम से नैनीताल तक चौड़ीकरण और टू लेन निर्माण का कार्य जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। जिससे लोगों यात्रा करने में आसानी होगी। इसके साथ ही प्रस्तावित रानीबाग नैनीताल रोपवे का पूरा खर्चा भी केंद्र सरकार वहन करेगी। कुमाऊं से गढ़वाल की सीधी कनेक्टवीटी के लिए कंडी मार्ग पर भी केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताई है।

पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने हलद्वानी से नैनीताल काठगोदाम नैनीताल मार्ग के टू लेन निर्माण के लिए सात अरब दस करोड़ की राशि की घोषणा की गई थी। इस कार्य को ग्रीष्मकालीन सीजन 2025 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही रानीबाग नैनीताल रोपवे निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा। जिसकी लंबाई 14.7 किमी होगी और यात्रा का समय मात्र 20 मिनट का रहेगा।

Gunjan Mehra