नैनीताल । होली की एकादशी के अवसर पर नगर के मल्लीताल स्थित शेरवानी शिव मंदिर में बुधवार को महिला होली की धूम रही। आयोजित महिला होली में चीना हाउस, प्राधिकरण, वैभरली, हंस निवास, मोहन पार्क, मेलरोज, सैनिक स्कूल आदि क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। होली महोत्सव में महिलाओं ने भक्ति व श्रृंगार पर आधारित कुमाउनी होली व झोड़ों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस दौरान लता , तारा बोरा, हेमा बिष्ट, आशा पालीवाल, नीमा अधिकारी, लक्ष्मी अधिकारी, कमला सत्यबली, गंगा, रेनु अधिकारी, कुमुद बिष्ट, मीरा बिष्ट, भूपेंद्र अधिकारी, दयाकिशन सत्यबली, गोपाल, राजू सिंह, पारस साह, चन्दन चमियाल, हरीश सिंह, पप्पू मेहरा, मुकुल बोरा, नीरज साह, कला साह, जितेंद्र सिंह, बलवंत राठौर, भवान सिंह मेहरा, पूर्व सभासद भगवत रावत, शिब्बू मल्होत्रा, शंकर अधिकारी, परीक्षित, गोपाल सिंह भय्यू, भावना पपनै, तारा, हेमा उपस्थित रहें।