जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को भीमताल के सातताल में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर पीला पंजा चलाया। इस दौरान व्यापारी प्राधिकरण और प्रशासन की टीम पर भड़क उठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इसके साथ ही बिना सूचना दिए दुकानें हटाने का आरोप लगाया।
लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया। व्यापारियों ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा सातताल में जो पक्की दुकानें बनाई गई वह सीमित लोगों को आंवटित की गई है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण को सभी व्यापारियों को दुकानें आवंटित करनी चाहिए।जिससे की वह रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। प्राधिकरण की कार्रवाई के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
प्राधिकरण के सहायक अभियंता शिवम धीमान ने बताया कि सातताल ने जिन दुकानों ने अतिक्रमण किया था उन्हें हटाया गया है। प्राधिकरण की तरफ से 20 दुकानों का आवंटन किया गया है और बीस दुकानें और आवंटित की जानी है। दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया था।