नैनीताल । नैनीताल से मंगोली की तरफ जा रहे व्यक्ति को बस से उल्टी करना पड़ा महंगा उसके सिर में गंभीर चोट आ गयी जिसकी वजह से उसे हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नैनीताल से मंगोली की ओर बस में जा रहे लाल सिंह (48) को बस में बैठने के दौरान उल्टियां आई जिससे उन्होंने बस की खिडक़ी से उल्टी करने के लिए अपना सिर बाहर निकाला लेकिन नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग में वॉटर फॉल के समीप तीव्र मोड़ काटने के दौरान व्यक्ति अनियंत्रित होकर बस की खिडकी से नीचे गिर गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत बीडी पाण्डे जिला चिकित्सालय लाया गया, इस दौरान इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नेहल रतन ने बताया कि लाल सिंह के सिर में काफ ी गंभीर चोट आयी थी, नाक और कान से भी खून आ रहा उनकी गंभीर स्थिति को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।