बड़ी खबरः बालासोर में फिर दुर्घटनास्थल पर पहुंची सीबीआई की टीम! बारीकि से की जा रही पड़ताल, कल भी किया था मौका मुआयना

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। बालासोर रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई टीम आज फिर दुर्घटनास्थल पर पहुंची। सीबीआई की टीम द्वारा की जा रही जांच का यह दूसरा दिन है। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल और बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन का दोबारा दौरा किया। इससे पहले कल भी सीबीआई की टीम ने घटनास्थल और रेलवे स्टेशन का मुआयना किया था। CBI की टीम ने बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम और सिग्नल प्वाइंट का जायजा लिया। मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई थी। सीबीआई की टीम ने रेलवे की जांच की प्राथमिक रिपोर्ट को पढ़ा और उन सभी रेल कर्मचारियों और अधिकारियों के बयान को भी स्टडी किया जो हादसे के समय ड्यूटी पर मौजूद थे। कोरोमंडल एक्सप्रेस के मामले में सीबीआई ने FIR दर्ज करने के साथ ही आपराधिक लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। जॉइंट डायरेक्टर (स्पेशल क्राइम) विप्लव कुमार चौधरी की अगुवाई में 6 अफसरों की टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों और रेलवे अफसरों के साथ मंगलवार को बहनागा बाजार स्टेशन पहुंची थी और एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई ने जांच में उस एफआईआर को भी शामिल किया है, जो GRP ने दर्ज की है। टीम ने मेन लाइन, लूप लाइन और सिग्नल रूम का दौरा किया। असिस्टेंट स्टेशन मास्टर और अन्य रेल कर्मियों से भी पूछताछ होगी।

News Desk