नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज देशभर में नौ स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई पटना, भोजपुर, आरा, दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में नौ स्थानों पर तलाशी ले रही है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रेम चंद गुप्ता के करीबी सहयोगी थे। बिहार के पटना और आरा में राजद विधायक किरण देवी और पूर्व राजद विधायक अरुण यादव से जुड़े नौ ठिकानों पर छापेमारी हुई है। साथ ही सीबीआई ने नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में एक व्यक्ति प्रेम चंद गुप्ता से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। ये सभी राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। भोजपुर के अंगियाव गांव और पटना में विधायक किरण देवी के सरकारी आवास पर छापेमारी की जा रही है। इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय ने कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में नौ घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले उनसे सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी थी। तेजस्वी यादव की बहन एवं सांसद मीसा भारती से भी ईडी ने 25 मार्च को इस मामले में पूछताछ की थी, उसी दिन तेजस्वी सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे। दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने हाल ही में मामले में कार्रवाई शुरू की। सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी जबकि ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के खिलाफ जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी की।
बड़ी खबरः लैंड फॉर जाब स्कैम! आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप
