बड़ी खबरः सीबीआई की दबिश से भड़का एसकेएम! 13 से राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन का ऐलान, जलायेंगे केन्द्र सरकार के पुतले

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के दो नेताओं के परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी के विरोध में एसकेएम की पंजाब इकाई ने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। ऐलान किया गया है कि आगामी 13 मार्च को पंजाब के सभी जिलों में केंद्र सरकार के पुतले जलाएगी। इसके अलावा किसानों की मांगों के पूरी होने में हो रही देर के रहते भारतीय किसान यूनियन ने 20 मार्च को दिल्ली में संसद भवन के पास धरना देने का ऐलान किया है। शुक्रवार दोपहर लुधियाना में हुई 32 किसान यूनियनों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा अपने नेताओं पर सीबीआई की रेड के रहते खासे गुस्से में नजर आ रहे हैं। सीबीआई ने 21 फरवरी को अपनी राज्यव्यापी छापेमारी में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष अजमेर सिंह लाखोवाल के विभिन्न परिसरों की तलाशी ली थी। जिन संपत्तियों पर छापेमारी की गई, उनमें समाला का एक पेट्रोल पंप, उनके बेटे हरिंदर सिंह लखोवाल का मोहाली स्थित घर और पटियाला में रहने वाले भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष सतनाम सिंह बेहरू से जुड़ी संपत्तियां शामिल हैं। हरिंदर सिंह लाखोवाल बीकेयू की लाखोवाल इकाई के महासचिव हैं, जबकि उनके पिता 2012-2017 से अकाली-भाजपा सरकार के दौरान मंडी बोर्ड के अध्यक्ष थे। सूत्रों ने खुलासा किया है कि छापेमारी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का एक हिस्सा थी, जिन्होंने चावल मिल मालिकों, अधिकारियों और अन्य व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए घटिया गुणवत्ता वाले अनाज की खरीद की थी। इस संबंध में सीबीआई ने जनवरी में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। अधिकारियों ने दोनों नेताओं के कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।

News Desk