बड़ी खबरः पहलवानों का प्रदर्शन जारी! दिल्ली से हरिद्वार के लिए हुए रवाना, शाम 6 बजे गंगा में बहाएंगे मेडल

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच पहलवानों ने एक बड़ा ऐलान किया है। खबरों की मानें तो विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत सभी प्रदर्शनकारी पहलवान आज शाम 6 बजे हरिद्वार जाकर गंगा जी में अपने मेडल प्रवाहित करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक सभी पहलवान अपने.अपने घरों से हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं और शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचकर गंगा जी में अपने मेडल प्रवाहित करेंगे। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने ट्वीट कर यह ऐलान किया था कि सभी प्रदर्शनकारी पहलवान आज शाम 6 बजे गंगा में अपने-अपने मेडल बहा देंगे और उसके बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। जानकारी के मुताबिक, सभी प्रदर्शनकारी पहलवान आज शाम 6 बजे हरिद्वार जाकर गंगा में अपने-अपने मेडल प्रवाहित करेंगे। इसके बाद पहलवानों की योजना है कि इंडिया गेट पर जल्द ही आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपने-अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इंडिया गेट हमारी शहीदों का स्मारक है, इसलिए हम भी वहीं अपने प्राण त्याग देंगे। उससे पहले हम अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित कर देंगे।

News Desk