बिग बॉस ओटीटी विनर और यू ट्यूबर एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। विदेशी लड़कियां सप्लाई करने रेव पार्टी करने प्रतिबंधित सांपो को जहर के इस्तेमाल करने के मामले में एलविश यादव समेत 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद अब एल्विश यादव ने वीडियो जारी कर मामले में अपना पक्ष रखा है।
https://twitter.com/ElvishYadav/status/1720339535937347679?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1720339535937347679%7Ctwgr%5Ef5fa8ec014e9e0cceebb6b1b8b8f8e679fee5ede%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद एल्विश यादव फरार है। जिसके बाद एल्विश यादव ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया , जिसमें उन्होंने कहा है कि , मैं सुबह उठा और मैनें देखा कि मेरे खिलाफ देशभर में कैसी कैसी न्यूज फैल रही है। एल्विश यादव गिरफ्तार हो चुके है। ऐसे ऐसे नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए है। यह सब मेरे खिलाफ न्यूज फैल रही हैं। कहा कि मेरे खिलाफ जितने भी आरोप लगे है वह सब बेबुनियाद है और सब झूठे हैं। कहा कि आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है।