Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeराष्ट्रीयसियासतः कर्नाटक में नई सरकार का गठन! सिद्धारमैया ने सीएम और डीके...

सियासतः कर्नाटक में नई सरकार का गठन! सिद्धारमैया ने सीएम और डीके शिवकुमार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कर्नाटक में आज नई सरकार का गठन हो गया है। शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धारमैया ने सीएम तो डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया। इसमें कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस को जिताने के लिए जनता का धन्यवाद किया। साथ ही साथ उन्होंने भाजपा पर भी जबरदस्त तरीके से प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी की नफरत को हरा दिया और यहां के लोगों ने मोहब्बत की दुकान खोली है। राहुल ने साफ तौर पर कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते। हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव में जो 5 गारंटी दिए हैं उसको हर हाल में लागू करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद कई बातें लिखी गईं कि कांग्रेस कैसे यह चुनाव जीती, अलग-अलग विश्लेषण किए गए लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस इसलिए जीती क्योंकि हम गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे। हमारे पास सच्चाई थी, गरीब लोग। बीजेपी के पास पैसा, पुलिस और सब कुछ था लेकिन कर्नाटक की जनता ने उनकी सारी शक्तियों को हरा दिया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें