देश की राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में जहरीली हवा ने लोगों का जीना दुभर किया है। गैस चैंबर बन चुकी दिल्ली में जहरीली धुंध की मोटी परत सुबह से ही जम जा रही हैं। आलम यह है की कोविड बाद एक बार फिर से लोग मास्क पहनने को मजबूर है। दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर में आंका गया है। वही देश के और ऐसे शहर है जो दुनिया के 10 प्रदूषित शहरो में आते है।
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के साथ कोलकाता AQI – 186 और मुंबई AQI – 167 दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरो में से एक हैं इस लिस्ट में पाकिस्तान और चीन शहर भी शामिल है।
आपको बता दें कि AQI हवा में प्रदूषण के स्तर को मापने के लिए उपयोग किया जाता है। यदि AQI का स्तर अपने लेवल से अधिक होता है तो इसका मतलब है कि वहां की हवा में प्रदूषण का स्तर अधिक है।
0-50 का AQI अच्छा माना जाता है , जबकि 400 -500 के बीच होना लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और जो लोग किसी बीमारी से ग्रसित है उनके लिए यह खतरनाक है।
