Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeराजनीतिबड़ी खबरः रामपुर की स्वार टांडा सीट पर एनडीए उम्मीवार अंसारी की...

बड़ी खबरः रामपुर की स्वार टांडा सीट पर एनडीए उम्मीवार अंसारी की जीत! बेटे का किला नहीं बचा सके आजम खान, लगा बड़ा झटका

लखनऊ। रामपुर की स्वार टांडा सीट पर हुए विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा गठबंधन वाले अपना दल के उम्मीदवार सफीक अंसारी की जीत हुई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा चौहान को 9334 वोटों से हराया है। इस जीत के साथ ही भाजपा गठबंधन ने आजम खान के इस मजबूत किले को ध्वस्त कर दिया है। रामपुर को आजम खान का गढ़ कहा जाता था। हालांकि पहले तो रामपुर आजम खान के हाथ से निकल गया। अब स्वार सीट से भी आजम खान को बड़ा झटका लगा है। स्वार में समाजवादी पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए हिंदू उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा था। बावजूद इसके समाजवादी पार्टी का यह दांव विफल रहा। स्वार की जनता ने अपना दल एस के उम्मीदवार को वोट दिया। अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल केंद्र के मोदी सरकार में मंत्री भी है। फिलहाल वह एनडीए गठबंधन की हिस्सा हैं। ऐसे में यह सीट अपना दल के खाते में आया था। दरअसल, 2022 में हुए चुनाव में यहां से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को जीत मिली थी। अब्दुल्ला को एक मामले में 2 साल की सजा हुई। इसके बाद उनकी विधायकी खत्म हुई। स्वार सीट खाली होने के बाद यहां उपचुनाव हुए थे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें