मुरादाबाद। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मुरादाबाद में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सपा-बसपा ने प्रदेश को लूटने का काम किया। कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश से अपराधियों का सफाया किया और आज लोग बेखौफ है। कहा कि पिछली सरकारों के राज में बदमाशों और माफियाओं की ही चलती थी लेकिन योगी सरकार ने सबसे पहले माफिया और गुण्डाराज का सफाया किया। उन्होंने कहा कि पहले लोग पलायन करते थे, लेकिन आज जनता खुद को प्रदेश में सुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश जी को पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता हिसाब मांगती है कि आपके शासन में कितने दंगे हुए थे? सात सौ अधिक से दंगे हुए थे ? जवाब नहीं देते हैं, मैं बता देता हूं कि अखिलेश जी के कार्यकाल में 700 दंगे हुए थे। ये मेरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश पूरा लहूलुहान करके रख दिया था। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि के आंदोलन पर गोलियां किसने चलाई थी ? सपा सरकार ने चलाई थी। लेकिन यहां की जनता ने 2014 और 2019 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत दे दिया और अखिलेश जी में हिम्मत नहीं है कि गगनचुंबी मंदिर को रोक सकें।