बड़ी खबरः जंतर-मंतर में प्रदर्शन के बीच मैट पर उतरे खिलाड़ी! एशियन गेम्स के ट्रायल्स की तैयारी शुरू, विनेश-साक्षी ने साथ में किया अभ्यास

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। खिलाड़ी अब तक यहां हल्की ट्रेनिंग कर रहे थे लेकिन सोमवार से उन्होंने मैट पर अभ्यास शुरू किया। आने वाली प्रतियोगिताओं से पहले यह खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है। आईओए की एड-होक (ad-hoc)कमेटी ने अपनी पहली बैठक में अंडर 17 और अंडर 23 के ट्रायल्स की तारीख की घोषण की। यह ट्रायल्स एशियन चैंपियनशिप के लिए हैं। इसके बाद ही सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भी ट्रायल्स होंगे। बजरंग, विनेश, साक्षी, सात्यव्रत और संगीता सभी इन ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे और इसी कारण उन्होंने 15 दिन बाद मैट पर अभ्यास शुरू कर दिया है। अभ्यास कर रहे पहलवानों में से एक ने कहा, ‘इस धरने के शुरू होने से एक पहले ही हमने मैट पर अभ्यास किया था। इसके बाद से हम दिन-रात यही रहे जिसके कारण अभ्यास नहीं कर पाए लेकिन हम हर रोज अभ्यास करेंगे। ‘ एक घंटे के सेशन में बजरंग ने जितेंद्र किनहा के साथ अभ्यास किया, साक्षी और विनेश आपस में अभ्यास करती नजर आई। वहीं सत्यव्रत कादियान ने अपने भाई सोमबीर के साथ ट्रेनिंग की।

News Desk