रामपुर। यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन विवादित वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन यूपी के रामपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक चलती स्कूटी पर रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखने पर प्रतीत हो रहा है कि स्कूटी पर तीन लोग सवार हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर का है, जहां दो युवक स्कूटी से सफ़र कर रहे हैं। इसी दौरान वह किस करते हैं। चलती स्कूटी पर दोनों युवक रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
@Irfan76173931 यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि ये समलैंगिक जोड़े सार्वजनिक स्थानों पर किस प्रकार की हरकतें कर रहें हैं क्या हमारे शहर में इस चीज को प्रतिबंधित नहीं किया गया है? पवन नाम के यूजर ने लिखा कि यार, अपना रामपुर तो काफी तरक्की कर रहा है। @vipinkahin यूजर ने लिखा, “लखनऊ के बाद अब रामपुर में भी सरेराह अश्लीलता फैलाई जा रही है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और अश्लीलता फैलाने में इन पर कार्रवाई तो बनती है।”
@RustamAli007 यूजर ने लिखा, “OMG यह तीनों बॉयज हैं, इस कलयुग में क्या क्या देखना पड़ रहा है?” @HellHeavenHere यूजर ने लिखा, “ये क्या हो गया है लोगों को? अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही दूसरों की जान के लिए खतरा बनते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि आजकल तो इस तरह के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, रोक नहीं लग रही है मतलब पुलिस फेल है।


