नैनीताल : मंदिर से चोरी किया घंटा, फिर बेच दिया कबाड़ में, अमीर बनने के अरमान हुआ चूर चूर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। बीते चार सितंबर को हीरा सिंह मनराल निवासी ग्राम गोरीयुलधार नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में दो सितंबर की रात्रि में नैना गांव थाना तल्लीताल स्थित भूमिया मंदिर से 51- 52 किलो का घंटा जिसकी वर्तमान कीमत ₹40000 है, को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चुराने के संबंध में तहरीर दी गई थी।

जिसके आधार पर थाना तल्लीताल में मुकदमा धारा 303(2) बीएनएस अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य चौकी प्रभारी ज्योलीकोट के सुपुर्द की गई।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल टीम गठित कर चोरी का खुलासा कर माल बरामद करने के निर्देश दिए गए।
वहीं हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश सिंह बोरा के नेतृत्व में 3 अलग अलग टीमों का गठन किया गया।

उक्त तीनों टीमों द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस की मदद से सात सितम्बर को चोरी में लिप्त दो अभियुक्तों को थाना काठगोदाम क्षेत्र में एसबीआई रानीबाग के बगल में स्थित कबाड़ी की दुकान से गिरफ्तार किया गया, तथा उनके कब्जे से मंदिर से चोरी उक्त घंटा भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त : मो. शफीक उर्फ गुड्डू पुत्र इलाही बक्श निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी उम्र 60 वर्ष, निखिल नेगी पुत्र पूरन सिंह नेगी निवासी देवलढूंगा, बिष्ट स्टेट बीरभट्टी नैनीताल।

पूछताछ के दौरान अभियुक्ततो द्वारा बताया गया कि निखिल नेगी उपरोक्त द्वारा मंदिर से घंटा चोरी किया गया जिसे मो. शकील उर्फ गुड्डू द्वारा खरीदा गया।

Gunjan Mehra