रुद्रपुर। रुद्रपुर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है आज युवा कांग्रेस नेता व पूर्व मेयर प्रत्याशी नंदलाल ने कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी का झाडू पकड़ लिया। बता दें कि आवाज 24 ने पहले ही खबर प्रकाशित की थी कि रुद्रपुर से कांग्रेस का बड़ा चेहरा आप में जा सकता है। दिल्ली में डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने नंदलाल का जोरदार स्वागत किया और दिनेश मोहनिया, दीपक बाली, मुकेश चावला से चर्चा करने के उपरांत आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। उधर नंदलाल के आप में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि नंदलाल कांग्रेस पार्टी की ओर से रुद्रपुर में मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं। हांलाकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी से जुड़े रहते थे। लेकिन एकाएक उनके कांग्रेस छोड़ आप में जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा तो यहां तक है कि कहीं नंदलाल आप के बैनर तले आगामी विधानसभा चुनावों में ताल ठोक सकते हैं। इस दौरान राजीव चौधरी, धर्मवीर अवाना, आनंद मैसी, कपिल सिन्हा, अमिताभ, आशीष गुप्ता आदि मौजूद थे।

