सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनपद के तीनों डिवीजन ज्योलीकोट, काठगोदाम व हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्य में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान देने के साथ ही तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जांच करने को कहा जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे। तीनों डिवीजन में इस वित्तीय वर्ष के लिए 51 सड़कों का लक्ष्य है जिसके लिए 221 करोड़ 86 लाख की लागत है। लक्ष्य के सापेक्ष 23 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है व शेष कार्य प्रगति पर है। जनपद की पीएमजीएसवाई की कुल 28 सड़कों को लोनिवि को ट्रांसफर भी किया जाना है।
इसके साथ ही सीएमओ से बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में पीपीपी मोड़ पर संचालित डायलसिस सेंटर के सम्बन्ध में प्रगति पूछी।