यहां यात्रियों से भरी बस का स्टेयरिंग फेल होने से पलटी , 25 लोग घायल

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। झाँकर सैम मन्दिर से लौट रहे यात्रियों से भरी मिनी बस का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर आरतोला के समीप पलट गई। इस दौरान बस में सवार 25 लोग घायल हो गए। जिसमें एक किशोरी की हालत गम्भीर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यात्रियों से भरी मिनी बस विक्रांत संख्या यूके04पीए-0071 दोपहर के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में दुर्गानगर निवासी चालक लक्ष्मण सिंह थाना लमगड़ा समेत 25 लोग सवार थे। जो कि चायखान लमगड़ा से झाकर सैम मंदिर पूजा करने के लिए आए थे। इस हादसे में 16 वर्षीय भावना घनखोलिया गम्भीर रूप से घायल है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए सीएचसी धौलादेवी भेजा गया है। जहां भावना की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसको हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज सी एच सी धौलादेवी में चल रहा है।

Gunjan Mehra