Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : ज़िलें में बनेंगे 6 नए हेलीपोर्ट , पर्यटन को मिलेगा...

नैनीताल : ज़िलें में बनेंगे 6 नए हेलीपोर्ट , पर्यटन को मिलेगा का बढ़ावा



नैनीताल / हल्द्वानी। हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को अधिकाधिक सुविधा हेतु नैनीताल जिला में मुक्तेश्वर, भवाली, रामनगर, भीमताल, बेलुवाखान व नौकुचियाताल में हेलीपोर्ट प्रस्तावित है। जहाँ पर्यटकों की आवाजाही बहुत ज्यादा हैं, या पर्यटन वाले इलाकों का ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया जा सकता हैं, उन जगहों पर निर्माण किया जा रहा है।

बता दें कि हेलिकॉप्टर को खड़े करने की जगह को हेलीपैड कहा जाता है और जहां एक या एक से अधिक हेलीपैड होते हैं, उस एरिया को हेलीपोर्ट कहते हैं।
जिलाधिकारी नैनीताल के मुताबिक यह कदम पर्यटकों को अधिक गतिविधियों और पर्यटकों को ज्यादा सहूलियत देने के लिये उठाया जा रहा हैं, इसके लिए अधिकांश जगहों पर भूमि चिन्हीकरण का कार्य किया जा चुका है व सर्वे का कार्य कराया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें