देहरादून। उत्तराखंड में एक कार स्वामी को कार की नंबर प्लेट पर 4141 को मोडिफाई कर पापा लिखना भारी पड़ गया। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने कार की चार नंबर प्लेट भी उतरवा दी।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट और फेसबुक पेज पर भी इस जानकारी को साझा किया। लिखा कि टवीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद वाहन के स्वामी को यातायात आफिस बुलाकर नंबर
प्लेट बदलवाई और चालान भी किया।

वहीं उत्तराखंड के पुलिस के फेसबुक पेज पर भी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की लोग कमेंट कर सरहना कर रहे हैं। लोग इसी तरह अन्य वाहन पर लगे स्टीकर और कानून की धज्जियां उड़ाने वालों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं।यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि ट्वीटर हेंडल से शिकायत मिली थी एक वाहन शहर में घूम रहा है। वाहन का वास्तविक नंबर 4141 है जिसे मोडिफाइड करके ‘पापा’ बनाया हुआ है। शिकायत के आधार पर वाहन के मालिक का पता करवाया गया, उसे ट्रैफिक ऑफिस *बुलाकर उसका चालान किया गया। जनता से अपील है कि यदि कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो ट्रैफिक आई से शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।