बुधवार को शाम के समय हरकी पैड़ी के सामने एक होटल में आग लग गई। आग लगती देख वहां मौजूद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि होटल में खाना बनाने के दौरान वहां एलपीजी सिलिंडर से गैस लीक हो गया जिस कारण वहां रखे सामान ने आग पकड़ ली। इस बीच कोई कुछ समझ पाता की आग ने विकराल रूप के लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया।